अजमेर, 11 मार्च। उपभोक्ता हितों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए गठित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक आगामी 20 मार्च को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित होगी। संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता सप्ताह 2025 के अन्तर्गत इस बैठक में कंज्यूमर केयर कैंप आयोजित कर उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।