अजमेर, 10 मार्च। रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर अजमेर जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। सोमवार को जांच दल द्वारा 8 एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। जिला रसद अधिकारी श्री नीरज जैन ने बताया कि स्पेशल कलाकन्द व दाल बाटी सुरसुरा से 2, अतिथि स्वीट्स व रेस्टोरेन्ट सुरसुरा से 2 तथा श्री त्रिवेणी स्वीट्स व गार्डन रेस्टोरेन्ट सुरसुरा से 4 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती मीना कुमारी उचरवाल एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्री मुकेश कुमार बुगालिया रहे।