अजमेर। कोटा से बूंदी खाना खाने गए। चार युवकों को सिर्फ 800 रुपए के लिए युवक को पीट-पीटकर मार डाला है। होटल में खाने के बिल को लेकर हुआ विवाद; चार आरोपी डिटन- कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के DCM में रहने वाले चार युवक रणजीत सिंह (27), हरगुन सिंह (26), नितिन खटीक (25) और ललित (24) बूंदी के वेलकम रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे।