अजमेर। विमल पान मसाला का विज्ञापन करना बॉलीवुड के किंग खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर भारी पड़ गया है। जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम (कंज्यूमर कोर्ट) ने पान मसाले के विज्ञापन को लेकर तीनों एक्टर्स को एक नोटिस जारी कर दिया है। तीनों एक्टरों पर आरोप लगाया गया है कि पान मसाले के विज्ञापन में तीनों अभिनेताओं द्वारा झूठा दावा किया गया है की मसाले में केसर है। केसर के नाम पर लोगों को विमल खरीदने के लिए लुभाया जा रहा है। जबकि हकीकत में इसमें केसर नहीं है, लोगों को केवल भ्रमित किया जा रहा है।
दरअसल, जयपुर के वकील योगेंद्र सिंह बडियाल ने विमल पान मसाला को लेकर जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम (कंज्यूमर कोर्ट) में शिकायत दर्ज की है. जिसके बाद कंज्यूमर कोर्ट द्वारा बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ सहित पान मसाला बनाने वाली कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विमल कुमार अग्रवाल को नोटिस जारी कर दिया गया है।