Sat. Aug 2nd, 2025
IMG_20250307_162938

 

           अजमेर, 7 मार्च। गिव अप अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाने की अंतिम तिथि अब 31 मार्च हो गई हैं। जिले में 83 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

           जिला रसद अधिकारी प्रथम श्रीमती रतन कौर ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा गिव अप अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा सूची की निष्कासन श्रेणी में सम्मिलित परिवार यथा ऐसे परिवार जिनमें कोई भी एक सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमित कर्मचारी एवं अधिकारी हो अथवा एक लाख रूपये वार्षिक से अधिक पेंशन प्राप्त करता हो अथवा इसके सभी सदस्यों की कुल आय एक लाख रूपये वार्षिक से अधिक हो या निजी चौपहिया वाहन धारक या आयकरदाता हो सम्मिलित है, को प्रेरित कर खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम स्वेच्छा से पृथक करवाए जाने के लिए आवेदन करवाया जा रहा हैं। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) में अब तक कुल 1527 परिवारों द्वारा गिव अप अभियान के अन्तर्गत आवेदन कर अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से स्वेच्छा से हटवा चुके है। पूर्व में इस अभियान की अन्तिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित थी। वर्तमान में विभाग द्वारा इस अवधि को आगामी 31 मार्च तक बढ़ाया जाकर अपात्र व्यक्तियों को स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाये जाने के लिए अवसर प्रदान किया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों की पालना में जिला रसद अधिकारी (प्रथम) द्वारा अब तक 83 व्यक्तियों को इस प्रकार नोटिस जारी किए जा चुके है। अपात्र लाभार्थी द्वारा गिव अप अभियान के अन्तर्गत अपना नाम हटवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं करने वालों कि विरूद्ध विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *