Thu. May 1st, 2025
IMG_20250307_134911

 

 

अजमेर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने फोर्थ क्लास भर्ती में 1296 पदों की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब प्रदेशभर में कुल 53 हजार 749 पदों पर फोर्थ क्लास भर्ती की जाएगी। इनमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 48 हजार 199 और अनुसूचित क्षेत्र में 5550 पद आरक्षित है।

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि 53 हजार 749 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी। जिसमें दसवीं पास कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म करेक्शन का वक्त दिया जाएगा।

 

इसके बाद सितंबर में कंप्यूटर आधारित या फिर टैबलेट आधारित टेस्ट का आयोजन होगा। इसमें से दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

 

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *