अजमेर। बसंत पंचमी (3 फरवरी) के मौके पर होली का डांढ़ा गड़ने के बाद 40 दिवसीय रंगोत्सव शुरू हो जाएगा। बरसाना के लाडलीजी मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर राधारानी के चरणों में गुलाल अर्पित होगा। वहीं, ठाकुर बांके बिहारी फेंटा बांधकर हजारों भक्तों के साथ अबीर-गुलाल की होली खेलकर होली की शुरूआत करेंगे। इसके बाद ब्रज में लगातार 40 दिनों तक होली का उत्सव मनाया जाएगा। इस अवधि में लड्डूमार होली, लठ्ठमार होली सहित कुल 22 भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।