अजमेर। अजमेर दक्षिण विधायक भदेल ने गुरुवार को विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा से संबंधित मांगों पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही समाज और देश के विकास में योगदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि केवल चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने से ही स्वास्थ्य में सुधार नहीं होगा] बल्कि हमें मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचाव और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने पर भी ध्यान देना होगा।
*भामाशाह योजना व मां आरोग्य योजना की सराहना- भदेल*
विधायक भदेल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शुरू की गई भामाशाह योजना की प्रशंसा की और कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू की गई मां आरोग्य योजना के तहत चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और बजट वृद्धि का स्वागत किया।
*आयुष्मान भारत योजना का विस्तार राजस्थान में भी हो%& भदेल*
विधायक भदेल ने सदन में यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आरंभ की गई आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में इस योजना का लाभ अन्य राज्यों के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इस योजना के राजस्थान में पूर्ण रूप से क्रियान्वयन की मांग की।
*अजमेर मेडिकल कॉलेज के भवन का पुनः निर्माण किया जाए%& भदेल*
भदेल ने कहा कि अजमेर मेडिकल कॉलेज का भवन आजादी से पूर्व का बना हुआ है और वर्तमान में जर्जर स्थिति में है। इसकी छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही हैं] जिससे मरीजों को असुविधा हो रही है। उन्होंने 50 करोड़ रुपये की मरम्मत राशि के बजाय चरणबद्ध 300 करोड़ रुपये के बजट से मेडिकल कॉलेज के नए भवन के निर्माण की मांग की।
*जेएलएन चिकित्सालय के विभागों को जोड़ा जाए- भदेल*
भदेल ने संभागीय चिकित्सालय के विभिन्न विभागों को जोड़ने के लिए कॉरिडोर बनाने और इसके लिए 10 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की मांग की। साथ ही] मरीजों के सुचारू परिवहन के लिए 5 से 7 इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
*सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्ति की जाए – भदेल*
विधायक भदेल ने कहा कि नेफ्रोलॉजी विभाग में विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाए ताकि किडनी मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। साथ ही] कैंसर रोगियों के लिए ओंकोलॉजिस्ट फिजिशियन एवं सर्जन की नियुक्ति की जाए।
*जेएलएन अस्पताल में एमआरआई और अन्य आवश्यक मशीनें लगवाई जाएं- भदेल*
भदेल ने ब्लड कैंसर मरीजों के लिए हीमेटोलॉजिस्ट की नियुक्ति तथा सीटीवीएस में बायपास सर्जरी की शीघ्र शुरुआत की मांग की। उन्होंने एमआरआई मशीन] पीईटी सीटी स्कैन मशीन] न्यूरो माइक्रोस्कोप] न्यूरोलॉजी उपकरण] ईएनटी मशीनें आदि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
*आदर्श नगर सैटेलाइट अस्पताल में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति शीघ्र होः- भदेल*
सैटेलाइट हॉस्पिटल में 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विशेषज्ञों एवं मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति की मांग की गई। साथ ही] डिजिटल सोनोग्राफी] सीटी स्कैन जैसी आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई गई।
*चिकित्सा विभाग में शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू हो- भदेल*
विधायक भदेल ने चिकित्सा विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की] जिससे प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सके।
*जीएनएम नर्सिंग कॉलेज हेतु बजट आवंटन शीघ्र हो- भदेल*
अजमेर दक्षिण में जीएनएम नर्सिंग कॉलेज के निर्माण की घोषणा के बावजूद अभी तक बजट स्वीकृति नहीं हुई है। उन्होंने इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
*जयपुर के निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की मांग की- भदेल*
भदेल ने जयपुर के एक निजी अस्पताल द्वारा मां आरोग्य योजना के तहत मरीजों से नी-रिप्लेसमेंट करवाने पर अतिरिक्त शुल्क वसूलने की शिकायत पर कार्रवाई की मांग की।
*स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील- भदेल*
अंत में] विधायक भदेल ने जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति है। उन्होंने सरकार से अपील की कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।ताकि बीमारियों से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखा जा सकें।