अजमेर। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक फोटो इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शमी मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। शमी की इस तस्वीर पर इस लिए विवाद हो रहा है क्योंकि ये तस्वीर रमजान महीने की है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय से आने वाले लोग रोजा रखते हैं। कई मौलाना शमी द्वारा रोजा न रखने का विरोध कर रहे हैं। अब इस इस तस्वीर को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी इस मामले में शमी के बचाव में उतर गई है।