अजमेर। उदयपुर सज्जनगढ़ सेंचुरी में अचानक आग लग गई। जिससे सेंचुरी का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ. तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली, जिससे वन क्षेत्र की सूखी घास और झाड़ियां जल गईं. आग की सूचना मिलते ही वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। सेंचुरी में मौजूद जीव-जंतु इधर-उधर भागने लगे। शाम करीब पौने छह बजे सेंचुरी के गोरेला रोड क्षेत्र में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया. सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला सक्रिय हुआ. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन ऊंचाई वाला इलाका होने के कारण दमकल का उपयोग संभव नहीं हो पाया है।