अजमेर। दिनांक 6 मार्च 2025 गुरुवार को वार्ड 26 में बस स्टैंड चौराहे पर विधायक अनीता भदेल के निर्देशन में भारतीय डाक विभाग अजमेर की ओर आधार कार्ड में अपडेट, नए आधार कार्ड व अल्प बचत योजनाओं के खातों का कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है । जिसमें डाक विभाग की सभी प्रकार की अल्पबचत योजना के खाते खोले जाएंगे l जैसे सुकन्या ,आर डी खाता, पीपीएफ खाता इत्यादि।
कैंप में होने वाले कार्य निम्न प्रकार है
1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर व आधार कार्ड अपडेट
2. सुकन्या खाता
3. भारतीय डाक विभाग द्वारा बैंक खाता खोलना
4. राशन कार्ड गेहूं मिलने का आवेदन किया जाएगा
5. ई-श्रम कार्ड
6. आयुष्मान कार्ड**
खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है
1. खाताधारक आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. दो फोटो एवं सुकन्या खाते के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है अतः आप सभी से अनुरोध है कि डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं का अवश्य लाभ उठाएं।
दिनांक 06/03/2025 गुरुवार
कैंप का स्थान:- वार्ड 26 बस स्टैंड चौराहा अजय नगर अजमेर
समय सुबह 11 से 4 बजे तक।
कैंप आयोजक कर्ता
जितेंद्र रंगवानी व भारतीय जनता पार्टी समस्त कार्यकर्ता गण **आवश्यक सूचना
दिनांक 6 मार्च 2025 गुरुवार को वार्ड 26 में बस स्टैंड चौराहे पर विधायक अनीता भदेल के निर्देशन में भारतीय डाक विभाग अजमेर की ओर आधार कार्ड में अपडेट, नए आधार कार्ड व अल्प बचत योजनाओं के खातों का कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है । जिसमें डाक विभाग की सभी प्रकार की अल्पबचत योजना के खाते खोले जाएंगे l जैसे सुकन्या ,आर डी खाता, पीपीएफ खाता इत्यादि।
कैंप में होने वाले कार्य निम्न प्रकार है
1. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर व आधार कार्ड अपडेट
2. सुकन्या खाता
3. भारतीय डाक विभाग