Wed. Jul 9th, 2025
IMG_20250303_195800

 

 अजमेर, 3 मार्च।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर एवं आजाद पार्क के समाने स्थित निःशुल्क आश्रय स्थल (रैन बसेरे) का निरीक्षण किया गया। संस्था मंे विधिक सहायता केन्द्र पुलिस सहायता केन्द्र एवं पर्याप्त सुरक्षाकर्मी उपस्थित हैं। आश्रय स्थल द्वारा आपातकालीन राहत सेवाऐं, चिकित्सकीय सहायता, पुलिस सहायता, कानून सम्बन्धी सहायता, परामर्श सहायता एवं अस्थाई आवास की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है। संस्था मंे आवासरत पीड़ित महिलाओं के लिए चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं की उचित व्यवस्था है। आश्रय स्थल में शौचालय, स्नानागार में साफ-सफाई संतोषप्रद पाई गई। साथ ही पीड़िताओं के दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। निरीक्षण के दौरान स्टॉप सेन्टर की अधीक्षिका सुश्री दुर्गा माहिच भी उपस्थित रहीं।

 

*किशोरियों व महिलाओं से जुडी कानूनी सेवाओ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित*

 अजमेर, 3 मार्च। किशोरियों एवं महिलाओं से जुड़ी कानूनी सेवाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला महिला जन अधिकार समिति और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बच्चांे से बाल विवाह, बाल योन शोषण, जेंडर, भेदभाव आदि मुद्दों पर चर्चा की किशोर-किशोरियों से सवाल जवाब किए। इसमें सरकारी विद्यालयो में कम्प्यूटर लेब की अनुपयोगिता, बाल विवाह को शुन्यकरन करने की प्रक्रिया, बाल विवाह होने की दिशा में सरकारी विभाग किस प्रकार से मदद करेगे जाना गया। जिले में 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन का उपयोग, महिलाओं पर होने वाली घरेलु हिंसा में विधिक सहायता लेने की प्रक्रिया जानी

 अंजलि शर्मा जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष ने बच्चों के साथ होने वाली यौन शोषण, अब्यूज, वर्तमान में चल रहे बच्चों के मामलो को प्रकाश में लाते हुए समझाया कि बच्चो को किसी भी प्रकार के मामले को उजागर करने में शर्माना नहीं चाहिए और तुरंत उन्हें सबके सामने लेकर आना चाहिए। बच्चों को जल्द न्याय मिल सके। बच्चांे को बताया की रोज अखबार को पढ़े जिसमे अलग अलग प्रकार के केस आते है। इस से भी हमे सीखने को मिलता है कि समाज में किस प्रकार की घटना प्रतिदिन घटित हो रही है। इसके अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया कारा सारा साईड के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया समझाई। बच्चों के मामलो में किए गए सवालों के जवाब भी दिए गए। राजलक्ष्मी बाल कल्याण समिति सदस्य ने बच्चों के होम्स के बारे में जानकारी दी। बच्चांे को किसी भी तरह की मदद चाहिए तो बाल कल्याण समिति में आवेदन करना केस दर्ज कराने पर जानकारी दी।  

इस अवसर पर अरविंद मीणा जिला बाल कल्याण समिति सदस्य, परवीन बानो, यशोदा गुर्जर, राजेश मेघवाल, रेनू आर्य आदि मौजूद रहे।  

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *