अजमेर। बिजयनगर ब्लैकमैन कांड के विरोध में होगा बंद। किशनगढ़ में सकल हिंदू समाज के बैनर तले 28 फरवरी को बंद का आह्वान किया गया है। पहले यह बंद 27 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन हिंदूवादी संगठनों और व्यापारियों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए 28 फरवरी को बंद रखा जाएगा।
बंद के दौरान अस्पताल, मेडिकल स्टोर, कॉलेज, स्कूल सहित अति आवश्यक सेवाएं खुली रहेगी।
समाज के हित में सभी व्यापारियों और नागरिकों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई है।