अजमेर, 25 फरवरी। राज्य में पोषक अनाजों के उत्पादन में वृद्धि, मूल्य संवर्धन एवं मूल्य संवर्धित उत्पादों के घरेलू उपयोग में वृद्धि आदि के सम्बंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पौष्टिक अनाज योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला गुरुवार 27 फरवरी को प्रातः 11 बजे परियोजना निदेशक कृषि (आत्मा) के सभागार में आयोजित की जाएगी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री संजय तनेजा ने बताया कि इसमें जिले के प्रगतिशील किसान, स्वयं सहायता समूह, एफपीओ, स्वयंसेवी संस्था, जिले के जनप्रतिनिधि, मिलेट उद्यमी एवं विभागीय अधिकारी तथा कार्मिक आदि भाग लेंगे।