अजमेर। जोधपुर AIIMS को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल आया है। RDX से AIIMS अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई, धमकी भरा ई-मेल आया AIIMS डायरेक्टर के पास, इसके बाद पुलिस ने अस्पताल के बाहर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों के जान से गए आईडी कार्ड तक, बम्ब निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने पूरे दिन अस्पताल में चलाया तलाशी अभियान, पुलिस में केस दर्ज कर जांच की शुरू
![]()