अजमेर, 31 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी शनिवार, एक फरवरी को विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ करेंगे। श्री देवनानी प्रात 10.00 बजे वार्ड 74 की आंतेड बस्ती में शक्ति सिंह डांगी से नौरत जी हलवाई तक सडक व नाली निर्माण कार्य और गांधी नगर स्थित अमरचंद जी दायमा के मकान से दिलीप जी भाटी के मकान तक सडक निर्माण कार्य शुभारंभ करेंगे। इसी प्रकार सायं 4.30 बजे ग्राम बोराज में रतन सिंह जी के मकान से राणा के तालाब शमशान तक सड़क निर्माण, सायं 5 बजे हथाई से गोपाल की दुकान होते हुए मंगल हालु जी के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे।