अजमेर। 31 दिसंबर 2021 की रात को उन्होंने सेना के ट्रक से एक आतंकवादी को कुचल दिया था। ऑटोमैटिक गन चला रहे थे। आतंकी वीरेंद्र ने बताया- हम पर ऑटोमैटिक गन से ब्रस्ट फायर हो रहे थे। ये वो गन थी, जो बुलेट प्रूफ जैकेट तक फाड़ देती है। अचानक एक गोली गाड़ी के साइड वाले शीशे पर आकर लगी। अब उन्हें इस बहादुरी के लिए गैलंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।