Wed. Apr 30th, 2025
20250130_193139

 

             अजमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा की गई। जिले की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के संबन्ध मंें निर्देश प्रदान किए गए। जिले में विभिन्न स्थानों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक बदलाव कर दुर्घटना को रोकने की कार्यवाही करें। हरमाड़ा तिराहे पर जीएसएस हटाने की कार्यवाही अमल मेें लाई जाए। राजमार्ग की सर्विस लेन नियमानुसार पूरी चौड़ाई की हो। सेंदरिया में डिवाइडर दस दिन में बन जाना चाहिए। चाचियावास चौराहा पुष्कर बाईपास पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुधार कर सूचित करें। 

            उन्होंने बताया कि राजमार्गों की सर्विस लेन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रहनी चाहिए। फॉयसागर बालिका विद्यालय के बाहर का अतिक्रमण भी हटाएं। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का सहयोग करने वालों को गुड सेमेटेरियन योजना का लाभ दिया जाना चाहिए। इसके लिए प्रस्ताव जल्दी बनाने का प्रयास करें। राजमार्गों पर नियम विरुद्ध संचालित मदिरा दुकानों को बन्द करने की कार्यवाही की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत स्थान पर ही मदिरा की दुकान संचालित होनी चाहिए। 

            उन्होंने बताया कि राजमार्गों पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अवैध कट बनाए जा सकते है। इन पर लगातार निगरानी रख तत्काल बन्द करवाने की कार्यवाही करें। शहरी क्षेत्रों में सिवरेज लाईन के चेम्बर सड़क के स्तर के बराबर होने चाहिए। आगरा गेट पर बीएसएनएल एवं पोस्ट ऑफिस की दीवार को आवश्कतानुसार स्थानान्तरित करने की दिशा में कार्य करें। दुर्घटना सम्भावित स्थलों की जानकारी से संबन्धित आई-रेड पोर्टल पर आई-रेड पॉइन्ट के सम्बन्ध में सभी विभाग रिपोर्ट अपलोड करें। बैठक में एलिवेटड रोड़ के नीचे की पार्किंग पर सीमेन्ट ब्लॉक लगाने पर भी चर्चा की गई। 

            इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी श्री महावीर सिंह, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री सूर्यकान्त शर्मा, जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अपूर्वा परवाल, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी, उप पुलिस अधीक्षक श्री आयुष वशिष्ठ, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री गिरिराज प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *