अजमेर। नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग की बहाली को लेकर आज सुबह 8 बजे से चक्का जाम शुरू हो गया है। चक्का जाम के चलते सुबह से खनन कारोबार और बाजार पूरी तरह से बंद है। नीमकाथाना जिला रद्द करने से गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। आंदोलन में सिरोही बाईपास तिराहे पर मुख्य प्रदर्शन किया गया।