अजमेर, 29 जनवरी। रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की शिकायत मिलने पर आनासागर चौकी के पीछे भट्टे वाली गली क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। बुधवार को जांच दल द्वारा 10 घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 3 रिफिलींग मशीन जब्त की गई।
जिला रसद अधिकारी श्री नरेन्द्र जैन ने बताया कि आनासागर चौकी के पीछे, भट्टे वाली गली में परवेज पुत्र सिराजुद्दीन के यहां से 5 घरेलू, 3 कर्मीशयल व 2 रिफिलींग मशीन तथा राकेश यादव के यहां से एक घरेलू, एक कर्मीशयल व एक रिफिलींग मशीन जब्त की।
इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में जिला रसद अधिकारी (प्रथम) श्रीमती रतन कौर, संभाग उपभोक्ता संरक्षण अधिकरी श्री भंवर सिंह राठौड़, प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती रेणुका चतुर्वेदी, प्रवर्तन निरीक्षक श्री अतुल बडाया एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री आमोद शुक्ला शामिल रहे।