अजमेर। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) में बर्ड इन्फ्लूएंजा से पक्षी पेंटेड स्टार्क पक्षी की मौत का मामला सामने आया है। बीते दिनों उद्यान में दर्जनों की संख्या में पक्षी मृत पाए गए हैं। भोपाल की लैब से आई जांच रिपोर्ट में इनमें बर्ड इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। दो में से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पशुपालन विभाग ने संभाग के सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया है। खासतौर पर भरतपुर और डीग जिलों की 12 रेपिड रिस्पॉन्स टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। यह कदम महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।