अजमेर। जयपुर में मिले GB सिंड्रोम के केस:डॉक्टर बोले- गंदे पानी, बाहर दुकानों पर खाने से फैलती है। ये बीमारी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती मरीज में पाई गई है। महाराष्ट्र के पुणे में एक हफ्ते के भीतर ही गुलेन बैरी सिंड्रोम (GBS) नामक बीमारी ने 100 से ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। वहीं, सोलापुर में GBS से एक मरीज की मौत की भी खबर सामने आई है। हालांकि, इसे लेकर अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित को पुणे में संक्रमण हुआ था। और बाद में उसने सोलापुर की यात्रा की थी।गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) एक दुर्लभ बीमारी है। यह एक तीव्र न्यूरोपैथी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली परिधीय तंत्रिकाओं पर हमला करती है। इस बीमारी में पैरों, बाहों, चेहरे, और सांस लेने की मांसपेशियों में सुन्नता, कमज़ोरी, और पक्षाघात हो सकता है।