Thu. May 1st, 2025
20250128_185355

 

    अजमेर, 28 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा अवेयरनेस मॉड्यूल फोर सीनियर सिटीजन के तहत जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के समय संस्था में स्टाफ की स्थिति, वृद्धजन को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढ़ने- बिछाने की व्यवस्था, वृद्धजन के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई। साथ ही अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले अनुदान आर्थिक सहायता एवं पेंशन आदि के संबंध में जानकारी दी एवं रालसा व नालसा योजनाओं के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। वर्तमान में जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम में कुल 25 वृद्धजन आवासरत है।

  सचिव द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड अजमेर में बेसहारा व्यक्तियों के लिए संचालित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौसमानुकूल समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं, पर्याप्त मात्रा में गद्दे, चादर, तकिया, कम्बल, रजाई, पीने योग्य पानी, सफाई एवं स्वच्छता, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक व समुचित स्नान एवं शौच व्यवस्था, स्नान हेतु मौसमानुकूल पानी की व्यवस्था, नियमित विद्युत व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा किट, समुचित अग्निरक्षण प्रणाली, 2 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए विशेष भोजन की उपलब्धता, विशेष योग्यजनों, विमंदितों, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकतानुसार विशेष सुविधाओं की उपलब्धता, बीमार व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा के सबंध में विस्तृत रूप से जायजा लिया। आश्रय स्थलों के संचालन में सामने आई खामियों पर उत्तरदायी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान कर खामियों को दूर करने पर विशेष जोर दिया। 

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *