अजमेर। राजस्थान में एक बार फिर से सर्दी ने अपना जोर दिखा दिया है। इस कड़ाके वाली सर्दी ने लोगों को फिर अलाव का सहारा लेने को मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो भीलवाड़ा, जयपुर और कोटा समेत राज्य भर के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इसके अलावा फरवरी के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के आ सकता है, जिससे राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है और इसके कारण ही एक बार फिर से सर्दी जोर पकड़ेगी।