अजमेर। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में कल यानि बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान होना है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी यहां के इंतजाम पर नजर रख रहा है। महाकुंभ क्षेत्र और उससे पहले के बड़े हिस्से को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। अमावस्या को आठ से दस करोड़ तक लोगों के आने की संभावना है।