Fri. May 2nd, 2025
20250127_184505

अजमेर। ये बच्चा 1 साल से अपनों की आस में है। पर माँ बाप मिल नहीं रहे नाम जरूर बता रहा है पर गाँव की जानकारी नहीं बता पा रहा है । ये गुमशुदा बच्चा लगभग 8 -10 साल का है और पिछले 1 साल से बाल कल्याण सीमित भिवानी के आदेशानुसार बाल सेवा आश्रम भिवानी में रह रहा ह उक्त बच्चा अपना नाम राहुल अपने पिता का नाम प्रकाश व अपनी माता का नाम गीता बता रहा ह अपना निवास मात्र राजस्थान बता पा रहा है। बच्चे के दाएं हाथ पर प्रकाश लिखा हुआ है। आप सभी दोस्तो से अनुरोध ह की बच्चे के हित एवम भविष्य को ध्यान में रखते हुए उक्त बच्चे की फोटो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकी बच्चा अपने परिजनों से जल्द से जल्द मिल सके 

Cwc chairman/member Ramesh kumar 

सम्पर्क करे 9812952852

 

ज्यादा से ज्यादा राजस्थान वासी इस पोस्ट को शेयर करे, ताकि ये बच्चा अपने माँ बाप तक पंहुच सके🙏🙏🙏

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *