अजमेर। महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का एक अद्भुत संगम है. महाकुंभ में पहुंचकर करोड़ों श्रद्धालु अपने जीवन की तमाम चिंताओं को पीछे छोड़ संगम के निर्मल जल में डुबकी लगाते हैं. महाकुंभ को शब्दों में पिरोना असंभव है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की इन दिनों धूम है, चारों ओर सिर्फ इसकी भव्यता की ही चर्चा है. इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तस्वीरें जारी कर बताया है कि अंतरिक्ष से महाकुंभ मेला कैसा दिखता है. ISRO की ओर से महाकुंभ की जारी की गई तस्वीरें इस बात की जानकारी दे रही हैं कि 15 सितंबर 2023 को महाकुंभ मेला क्षेत्र कैसा नजर आ रहा था और 29 दिसंबर 2024 को यह कैसा दिख रहा है।