अजमेर। राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा के ठिकानों पर एसीबी ने आज एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई जयपुर, भरतपुर, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों पर करीब एक दर्जन ठिकानों पर की गई है। जयपुर में DTO संजय शर्मा के ठिकानों पर एसीबी रेड का मामला
संजय शर्मा के श्याम नगर, वैशाली नगर, विद्याधर नगर, सांगानेर सहित एक दर्जन ठिकानों पर चल रही रेड, संजय शर्मा के रिश्तेदार SKJ ज्वैलर्स के ठिकानों पर भी एसीबी रेड, आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही रेड, एसीबी डीजी डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में चल रही कार्रवाई