Sun. May 4th, 2025
20250122_192158

 

 

अजमेर। किशनगढ़22 जनवरी2025*केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने गृहक्षेत्र किशनगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरासिया एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजारेडी में आयोजित वार्षिकोत्सव में कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए शुभकामनाएं दी और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने विद्यालय परिसर में सांसद कोष सहित विभिन्न मदों से निर्मित हुए कक्षा-कक्षों का लोकार्पण भी किया।

 

वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश का भविष्य आप जैसे होनहार विद्यार्थियों के हाथों में है। शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन करना ही सफलता का मूलमंत्र है। आपका परिश्रम न केवल आपके परिवार बल्कि राष्ट्र को भी गौरवान्वित करेगा। उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों का योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इन नई सुविधाओं से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

 

कार्यक्रम में किशनगढ नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, उपसभापति मनोहर तारारी, आयुक्त श्रीमती सीता वर्मा, सीबीईओ भागचंद मन्डरावलिया, किशनगढ एयरपोर्ट डायरेक्टर बीएल मीणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षाविद शिक्षकगण, कार्यकर्ता आमजन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *