अजमेर। बुधवार से एक बार फिर मौसम बारिश का होने वाला है। कल बुधवार 22 जनवरी को जयपुर सहित प्रदेश के 8 शहरों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ जिले शामिल हैं। बारिश के दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी। परसों गुरुवार को प्रदेश के 14 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।