अजमेर। अलवर के खैरथल में फिर से आवारा कुत्तों ने एक पांच साल के बच्चे को नोच डाला। खैरथल क्षेत्र की 20 दिनों में यह छोटी घटना सामने आई है, जिसने बच्चे पर हमला किया गया है। खैरथल की भागु की ढाणी में कुत्तों ने पांच साल के बालक को नोच डाला और शरीर में जगह जगह से लहूलुहान कर दिया है। शरीर पर गहरे जख्म हो गए हैं।