अजमेर। दौसा जिले में नो एंट्री पर गाड़ियों को रोकने के लिए हेड कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगी थी। इस दौरान उन्होंने एक ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक ने हेड कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। जिसमें हेड कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। यह हादसा लालसोट में डिडवाना 22 मील चौराहे पर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद हेड कॉन्स्टेबल करीब 10 फीट दूर उछलकर सड़क पर गिर गए। उनके शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।