अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में सीने में दर्द दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहींं जयपुर के एसएमएस अस्पताल से डॉक्टरों की टीम को भी पटना रवाना किया गया है। गौरतलब है कि पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए देवनानी पटना गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की बैठक में भाग ले रहे थे। इसी दौरान उनके हार्ट अटैक आया। सूत्रों के अनुसार सुबह से ही उनकी तबियत कुछ खराब थी। उन्हें पहले भी ब्लड प्रेशर की शिकायत रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।