Mon. May 19th, 2025
20250119_194011

 

     अजमेर, 19 जनवरी। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु द्वारा रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। 

              अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल परीक्षा श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक पारी में सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा रविवार को निर्धारित 37 परीक्षा केंद्रों में से राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। यहां पर नियमानुसार सुरक्षा एवं परीक्षार्थियों की लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। दिव्यांग अभ्यार्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित सुविधाएं जांची गई।

             उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा परीक्षा से जुड़े कार्मिकों एवं अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार परीक्षाएं संपादित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की गई। परीक्षा की पूर्ण गोपनीयता बनाए रखते हुए परीक्षा का सुचिता के साथ सफल आयोजन सुनिश्चित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *