अजमेर। सगाई से इनकार किया तो स्टेशन मास्टर को बंधक बना लिया। भाई के मूंछ-बाल काटे लड़की के परिवार पर मारपीट का भी आरोप करौली में सगाई की रस्म से ऐन वक्त पहले शादी से इनकार करना लड़की के परिवार को नागवार गुजरा। वधु पक्ष पर आरोप है कि उन्होंने लड़के और उसके परिवार को बंधक बना लिया।