अजमेर। भारतीय शूटर मनु भाकर की फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मनु के नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. यह हादसा 19 जनवरी (रविवार) को सुबह करीब 9 बजे चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर हुआ. मनु के मामा और नानी स्कूटी से सफर कर रहे थे, तभी एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि जब तक पुलिस पहुंची, गाड़ी का ड्राइव फरार घटनास्थल से फरार हो चुका था. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है.