अजमेर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। संजय रॉय दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। आरोपी संजय ने जज से कहा, ‘मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है। इसमें एक IPS अधिकारी शामिल है।