अजमेर। सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। सैफ पर चाकू से हमलावरों ने 6 वार किए और उन्हें घायल कर दिया। सैफ अली खान पर चोरी के इरादे से आए चोरों ने हमला किया था, पहले कहा जा रहा था कि चोर और उनकी नौकर के बीच बहस को सुनकर सैफ बाहर आए थे और बदमाशों से सैफ भी बहस हुई, जिसके चलते उन्होंने उनपर हमला कर दिया। लेकिन अब खबर आ रही कि सैफ अली खान के घर जो बदमाश आए थे उनका पहला निशाना सैफ अली खान नहीं थे बल्कि उनके दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह थे। अपने परिवार को बचाने के लिए सैफ उन बदमाशों से उलझ गए।