अजमेर, 15 जनवरी। केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना अजमेर द्वारा दुग्ध अभिलेखन केन्द्र कास्यां की ढ़ाणी रूपनगढ़ में पशुपालक जागरुक एवं प्रसार शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक पंजीकार श्री बलबीर गैना ने पशुपालकों को भारतीय देशी नस्लों के महत्व को विस्तार से बताते हुए उच्च गुण्वत्ता वाले गीर नस्ल के पशुओं का अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने, प्रजनन के लिए उन्नत नस्ल के बछडे़ तैयार करने एवं गीर नस्ल के पशुओं का औसत दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया।
केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना अजमेर के क्षेत्राीय निरीक्षक श्री सोमवीर सिंह ने बताया कि पशु पंजीकरण योजना का विस्तार राज्य के सम्पूर्ण गीर प्रजनन क्षेत्रा में किया जाए। अधिक से अधिक संख्या में गीर पशुओं का पंजीकरण के साथ गीर नस्ल का औसत दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ पशुपालकों की आर्थिक स्थिति मिल सकेगा। श्री दिनेश कुमार मीना स्टॉकमेन एवं श्री विरेन्द्र मीना ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।