अजमेर। जैसलमेर में पिछले दिनों मृत मिले। कुरंजा पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुईं हैं। भोपाल लैब से रिर्पोट में इसका खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में कुरंजा पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है। राजस्थान के फलोदी जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, खासकर खीचन इलाके में मृत पाए गए डेमोसाइल क्रेन (कुरजां) की विसरा जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. विसरा के सैंपल 19 दिसंबर को भोपाल की हाई सिक्योरिटी एनीमल डिजीज लैब में भेजे गए थे।