Thu. Jan 23rd, 2025
20250115_161137

 अजमेर, 15 जनवरी। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा जिले में स्थानान्तरण किए गए हैं। श्रीमती ज्योति बसु वरिष्ठ निजी सचिव को जिला कलक्टर पीए से सहायक कलक्टर मुख्यालय पीए तथा श्री राजेश शर्मा को कोषालय अजमेर से जिला कलक्टर पीए लगाया गया है। प्रशासनिक अधिकारी श्री सतीश कुमार सैनी को भू-अभिलेख शाखा, श्री चंद्रेश कुमार कनोज को राजस्व शाखा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री भवानी सिंह गहलोत को जिला निर्वाचन कार्यालय, श्री घनश्याम नेपालपुरी को एडीएम शहर कार्यालय, श्री भरत तारानी को सहायक निदेशक लोकसेवाएं कार्यालय, श्री विजय सिंह रावत को सामान्य शाखा, श्री अक्षय कुमार तौमर को विकास शाखा, श्री गिरीराज प्रसाद सैनी को तहसील पुष्कर, श्री धर्मेन्द्र हाड़ा को विकास शखा एवं श्री युधिष्ठिर चैहान को सहायता शाखा में पदस्थापित किया गया है। 

 इसी प्रकार वरिष्ठ सहायक श्री अमित कुमार महतो को संस्थापन शाखा, श्री भूपेन्द्र सिंह राठौड़ को तहसील अरांई, श्री मोहम्मद नियाज भाटी को तहसील पीसांगन, श्री अभिजीत शर्मा को ईआरओ किशनगढ़, श्री दिपक वैष्णव को तहसील अरांई, श्री प्रवीण सिंह को राजस्व शाखा, श्री प्रकाश देवनानी को जिला रसद कार्यालय, श्री पीयूष भाटी को नाजरात शाखा एवं श्री प्रणव शर्मा को विधि शाखा में स्थानान्तरित किया गया है। 

 उन्होंने बताया कि निजी सहायक ग्रेड दो श्री तरूण गहलोत को जिला कलक्टर पीए शाखा, श्री हिम्मत सिंह हाड़ा को तहसील कार्यालय पुष्कर, श्री शोभित त्रिपाठी को राजस्व शाखा, श्री रमेश सिंह रावत को ईआरओ पुष्कर, श्री नंदकिशोर को उपखण्ड कार्यालय किशनगढ़, श्री महेन्द्र सिंह चैधरी को उप तहसील अरड़का, श्री सरदार जाट को जिला रसद कार्यालय, श्री हेमराज मेघवाल को हेल्प डेस्क कलेक्ट्रेट, श्री शंकरलाल को तहसील रूपनगढ़, श्री सचिन सैनी को तहसील अरांई, श्री राकेश कुमार को एडीएम प्रशासन पीए, श्री संजय कुमार मीणा को कलेक्ट्रेट तथा श्री रामकिशन मीणा को उप तहसील सराधना में लगाया गया है। वाहन चालक श्री कालूराम कुम्हार तथा सहायक कर्मचारी श्रीमती घीसी देवी को एडीएम कार्यालय केकड़ी में पदस्थापित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *