अजमेर। शिक्षा मंत्राी मदन दिलावर मंगलवार को प्रातः 11 बजे श्रीनगर पहुंचे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्राी श्री मदन दिलावर श्रीनगर के खेड़ा में नवनिर्मित श्री चंदनमल रामनारायणी राठी राजकीय (प्रवेशिका) संस्कृत विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी रहे। स्वागतकर्ता के रूप में नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रा से विधायक श्री रामस्वरूप लम्बा उपस्थित रहें। विद्यालय भवन का निर्माण राठी परिवार द्वारा 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से करवाया गया है। इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्राी श्री मदन दिलावर की प्रेरणा से राठी परिवार द्वारा 500 बर्तन का सेट बर्तन बैंक बनाने के लिए स्थानीय ग्राम वासियों को दिया गया।
*भीलवाड़ा में करेंगे स्वच्छता पर्यावरण मेले का समापन*
श्रीनगर अजमेर में विद्यालय भवन के लोकार्पण के पश्चात शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्राी श्री मदन दिलावर चित्राकूट धाम भीलवाड़ा गए। यहां सांय 4 बजे अपना संस्थान एवं नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा आयोजित स्वच्छता पर्यावरण मेला हरित संगम – 2025 के समापन सत्रा में श्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि थे।मुख्य मार्ग छोड़ गांव में पहुंचे
मंत्री मदन दिलावर
गांव में गंदगी देख कर भड़के मंत्री
ग्राम पंचायत करिंदो को लगाई फटकार
ग्राम पंचायत सिलोरा के ग्राम उदयपुर कला का है मामला
भीलवाड़ा जाते समय स्वागत सत्कार के लिए रोका गया था सिलोरा में मंत्री जी को
स्वागत सत्कार होने के बाद मंत्री ने जताई थी गांव की गलियां देखने की इच्छा
गांव की गलियां देखते ही मंत्री जी बोले ग्राम पंचायत में सफाई हेतु आने वालेसाल के 12 लाख कहां गए
विकास अधिकारी रेखा मीणा को दिए कमेटी का गठन कर सभी ग्राम पंचायतो में सफाई व्यवस्था की जांच करने के निर्देश
विकास अधिकारी रेखा मीणा ने पंचायत समिति स्तर पर बनाई जांच कमेटी
तीन दिवस में जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी कमेटी