अजमेर। आज मकर संक्रांति के दिन सभी पतंग उड़ाना पसंद करते हैं। जयपुर में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस दौरान उन्होंने आज जयपुर में पतंग उड़ाई। लोग छत और मैदान पर झुंड लगाए पतंग उड़ाते दिखते हैं और हर थोड़ी देर में ‘काई पो चे’ से पूरा समा गूंज उठता है। एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी उन्हीं लोगो में से हैं. उन्हें भी पतंग उड़ाने का बेहद शौक है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) की बधाई देते हुए लिखा, ‘मीठे गुड़ में मिल गए तिल… उड़ी पतंग और खिल गए दिल’. अक्षय के इस पोस्ट से पतंग उड़ाने को लेकर उनका उत्साह साफ झलकता है