अजमेर। के. आसिफ ने भी ऐसा सपना नहीं देखा होगा। कि अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर “मुगल-ए-आजम” फिल्म के 64 साल पूरे होने पर ऐसा जश्न मनाया जाएगा।
न्यूयॉर्क शहर में संगीत के दीवाने पागल हो गए थे.💃🎞️📽️*
कहते है संगीत की कोई भाषा नहीं होती:
देखें विदेशियों ने के. आसिफ की मुगल-ए-आजम पर कैसे नृत्य किया..!
बताते हैं सन् 1960 में बनी मुगले आजम फिल्म को बनाने में तब 16 साल लगे थे,
और उस जमाने में उक्त फिल्म ने 11 करोड़ की कमाई की थी जो आज के चार हजार करोड़ के बराबर है,
जब टिकट का अधिकतम मूल्य मात्र सवा, डेढ़ रुपया हुआ करता था.
मो. रफी को एक गाने के मात्र तीन सौ रुपए मिला करते थे.