अजमेर 4 जनवरी। सर्व धर्म मैत्री संघ का वार्षिक उत्सव शनिवार को सेंड मैरिज कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह लालपुरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया तत्पश्चात सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन द्वारा संगठन द्वारा विगत वर्षों में की जा रही सामाजिक समरसता की गतिविधियों के बारे में विस्तार से परिचय दिया तथा वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह तथा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्रदान की ।
समारोह को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह ने सर्वधर्म मैत्री संघ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में इस प्रकार के संगठन केवल अजमेर जैसे शहर की शान नहीं है अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रासंगिक हो गए हैं और इसके कार्यक्रम की शांति एवं समरसता की प्रासंगिकता आज वैश्विक परिदृश्य में स्पष्ट दिखाई देती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा ने अजमेर की सांस्कृतिक विरासत में मैत्री संघ को एक अनुपम महत्वपूर्ण संस्था बताते हुए इसके कार्यों को आज की प्रासंगिकता से जोड़ते आवश्यक बताया ।
निर्मल आश्रम नई दिल्ली से डॉक्टर स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज ने अपने चिकित्सक डॉक्टरी जीवन के अनुभवों को शेयर करते हुए यह बताया कि उन कार्यों में भी उन्होंने सभी धर्म के लोगों को सहूलियत पहुंचने के लिए हृदय से कार्य किया और आज जब अजमेर में आए तो यहां विभिन्न धर्मो के बीच इस प्रकार का मेल जोल देखकर उनका हृदय अभिभूत हो गया है ।
राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विभाग जयपुर के उपनिदेशक श्री सुशील कुमार द्वारा बैज लगाकर सर्वधर्म मैत्री संघ के मुख्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया । उन्होंने सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन के द्वारा नशा मुक्ति के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की तारीफ की ।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों ने मंत्र वचन एवं स्वस्तिवाचन किया ।
सिख संप्रदायके संगत कारों के द्वारा – कोई बोले राम-राम कोई खुदाए .जैसे शब्द सुनकर वातावरण को धार्मिक आनंद में ही बना दिया गया । रेव विशप ओसवाल्ड डी लेविस के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के संदेशों को उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया । क्रिस्ट राजा आश्रम मदार की सिस्टर के द्वारा कैरल सिंगिंग गई गई – तारणहार आया, जन्म है उद्धार के लिए -सुनाकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया । बुद्ध धर्म एवं जैन धर्म की मंगल भावना के गीत को प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर विकर्ष शास्त्री द्वारा कंपोज की गई मंगल भावना का भी प्रस्तुत किया गया । फादर कॉस्मो शेखावत द्वारा सर्वधर्म मैत्री संघ के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा कार्यक्रम के अंत में सिस्टर अनुषा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राकेश कटारा द्वारा किया गया ।