अजमेर, 3 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले की 8 विधानसभाओं किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन मंगलवार 7 जनवरी को किया जाएगा। इसके सम्बन्ध में मंगलवार 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी।