अजमेर। कोरोना वायरस के पांच साल बाद, चीन में एक रहस्यमयी वायरस से तबाही की नई लहर उठ रही है। पहले भी कोरोना ने चीन समेत पूरी दुनिया में भय और विनाश का माहौल बनाया था। अब यह नया वायरस चीन को चपेट में ले रहा है, जिससे दुनियाभर में चिंता का माहौल हैं। इस नए वायरस को HMPV कहा जा रहा है।