अजमेर। राजस्थान में आयकर विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित कई जगह इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर की गई है। कार्रवाई के दौरान कोचिंग सेंटर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आयकर विभाग ने सेंटर से कई दस्तावेज और रिकॉर्ड्स जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कई राज्यों में फैले उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के विभिन्न ठिकानों पर की गई है, जिनमें इंदौर और दिल्ली के केंद्र भी शामिल हैं।