अजमेर। 150 फीट गहरे गढ्ढे में फंसी तीन साल की बच्ची चेतना को बचाने का प्रयास आठवें दिन भी जारी है. L शेप में टनल बनाने का काम किया जा रहा है, इसमें काफी वक्त लग रहा है। पांच फीट टनल खोदने के बाद भी जिस बोरवेल में बच्ची है, बचाव दल के सदस्य वहां तक नही पहुंच पा रहे हैं. बीच में पत्थर के चट्टान आ गए हैं।