अजमेर। नया साल आने वाला है और इससे पहले मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तो अब कोहरा छाने लगा है। आधे से ज्यादा राजस्थान कोहरे की चपेट में है और इसी कारण से सवेरे और रात में वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि आखिर नया साल पर मौसम कैसा रहने वाला है। बाहर से आने वाले पर्यटकों और राजस्थान के लोग… जो कि अलग-अलग शहर घुमना चाहते हैं, उनके लिए तीस दिसम्बर से लेकर एक जनवरी तक मौसम कैसा रहने वाला है।